नवराष्ट्र मीडिया न्यूज
बक्सर । बाबा साहब का अपमान देश का अपमान है। इसे हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। यह बातें शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहीं। उन्होंने बताया आज पार्टी द्वारा शहर के सिंडिकेट दलित बस्ती में बाबा साहब का तैल चित्र लगाकर उन्हें पुष्पांजली अर्पित की गई। साथ ही सिंडिकेट मोड के पास अमित शाह का पुतला जलाया गया। पार्टी नेता यह मांग कर रहे थे। अमित शाह मांफी मांगो, इस्तीफा दो।
संविधान प्रारूप सभा के अध्यक्ष डॉ बी आर अंबेडकर के खिलाफ बोलना देश के गरीबों का अपमान है। इससे स्पष्ट हो गया है। भाजपा के लोग गरीबों का भला नहीं चाहते। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय कुमार पांडे, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार दुबे और पप्पू दुबे, अजय यादव, अभय मिश्रा, एनएसयूआई नेता ईशान त्रिवेदी, विकास कुमार ओझा, अभिषेक कुमार, दलित नेता सुबोध राम, दलित बस्ती के लोग एवं कांग्रेस परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।