पेट्रो-डीजल मूल्यवृद्धि और महंगाई मोदी सरकार की देन: भक्त चरण दास

बिहार ब्यूरो 

पटना. : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के अंतिम दिन आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बोरिंग रोड चौराहा से गांधी मूर्ति, गांधी मैदान तक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया। साइकिल रैली में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने किया।
साइकिल रैली में शामिल हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के लचर शासन ने आम लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। बेतहाशा मूल्यवृद्धि और खनिज तेल के कीमतों में रोजाना इजाफा करके आम भारतीय के जेब पर केंद्र की सरकार ने बोझ बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों ने कोरोना की मार झेल रहे देशवासियों को महंगाई की दोहरी मार दी है।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश को सत्ता प्राप्ति से ही अस्थिर कर रखा है। उनके फैसले लगातार जनाकांक्षाओं के विपरीत रहते हैं। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का असर रोजमर्रा की वस्तुओं के क्रय पर सीधा पड़ता है। देश को महंगाई में झोंककर गरीबी की ओर केंद्र सरकार ले जाने पर आमादा है।

साइकिल रैली में शामिल हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा आम लोगों के गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा रहा है और देश को महंगाई के आग में जानबूझकर झोंका जा रहा है।

बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव बृजलाल खाबरी ने कहा कि देश को महंगाई से निजात केवल कांग्रेस पार्टी ही दिला सकती है क्योंकि वर्तमान केंद्र की सरकार के पास न नीति है और न ही नियत है। देश को चलाने का माद्दा केवल कांग्रेस के पास है।

बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब तेल के दाम कम हो रहें हैं फिर भी देश में केंद्र सरकार और बिहार में राज्य सरकार उसपर बेताहाशा टैक्स लगाकर आम लोगों को महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार दोनों जनविरोधी है।

पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार में नैतिकता रत्ती मात्र भी शेष नहीं बची है। केंद्र की सरकार देश को लगातार अपने अदूरदर्शी सोच के कारण वैश्विक स्तर पर पिछड़ने को मजबूर कर रही है।

राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार का इकबाल बुलंद नहीं रहा। सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के समक्ष आत्मसमर्पण की भूमिका में है।

कांग्रेस की विशाल साइकिल रैली में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चन्दन बागची, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्यामसुन्दर सिंह धीरज, डॉ समीर कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव व विधायक मो. शकील अहमद खान, विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश पांडेय, विधायक प्रतिमा दास, मुरारी गौतम, छत्रपति यादव, नीतू सिंह, आनंद शंकर सिंह, इजहारुल हुसैन, अबिदुर रहमान, अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, कृपानाथ पाठक, प्रवक्ता जया मिश्र, शरवत जहां फातिमा, असित नाथ तिवारी, प्रवीण कुशवाहा, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, ललन यादव, शकील उर रहमान, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, पूर्व विधायक पूनम पासवान, शाश्वत केदार पांडेय, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, प्रद्युम्न यादव, सुनील सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, हृदय नारायण सिंह यादव, मृणाल अनामय, मुकुल यादव, शशि कुमार सिंह, असफर अहमद, सुधा मिश्र, अनोखा देवी समेत कई जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष सहित हजारों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया