विजय शंकर 

पटना. : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के 77वीं जयंती में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास का पटना आगमन कल सुनिश्चित हुआ है। रिसर्च विभाग, विचार विभाग और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी नामक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम भी होगा।
इस दौरान वें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा स्व. राजीव गांधी के याद में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से अवगत होने के लिए सगुना मोड़ स्थित क्यूरिस अस्पताल में उनसे मिलकर कुशलक्षेम जानेंगे। बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास अपराह्न बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। जिसके बाद शाम में वें दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *