उत्तराखंड ब्यूरो
कोटद्वार । यूथ कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व शनिवार को सरकार से दूध और पनीर जैसी रोजमर्रा की आम आदमी की जरूरत की चीजों पर लगाई गई वस्तु और सेवा कर-जीएसटी को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस ने सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया । कार्यकर्ताओं ने बढती महंगाई के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढोतरी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महंगाई की वजह से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उसकी मुश्किलें बढ गई हैं। इस मौके पर संजय मित्तल, कृष्णा बहुगुणा, गौरव कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।