नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। महापर्व छठ के अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक के कंकड़बाग स्थित आवास पर बुधवार को बड़ी संख्या में छठ करने वाली महिलाओं एवं अन्य छठ व्रतियों के बीच सूप, फल, नारियल, साड़ी व अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया। पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सक व समाजसेवी डॉ० संजीव कुमार ने किया ।
इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने उपस्थित सभी व्रतियों व अन्य लोगों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामना दिया। श्री मल्लिक ने कहा की छठ पर्व बिहार के लिए अलग ही महत्व रखता है और यह पर्व अब पूरे विश्व में अपनी सांस्कृतिक पहचान बना चुका है तथा ये सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से छठ घाट के आस-पास के इलाके को साफ-सुथरा रखने तथा लोकआस्था के इस महापर्व को बंधुता, सद्भावना के साथ मनाने की अपील किया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें डॉ० संजीव कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन सभी छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना हैं, जो इस महापर्व पर पूजन सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा की ऐसे लोगों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। ऐसा करने से छठ माँ की कृपा सदैव सभी छठव्रतियों पर बनी रहती है।
आयोजन में डॉ. प्रशांत भूषण, डॉ. विनीत कुमार, प्रदेश कांग्रेस नेता संतोष उपाध्याय, अरुण कुमार, संतोष कुमार, डॉ. सुरजीत कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, अजय कुमार, असित कुमार, पूनम मलदहियार, मनोज कुमार एवं दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *