विजय शंकर
पटना । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कांग्रेस पार्टी के नीतियों और विचारों को आमजन में पहुंचाने और श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व को मजबूती देने के लिए विनोद कुमार पाठक को बिहार प्रदेश कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक सहित पांच सदस्यीय कमिटी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से गठित किया है। जिसमें अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक के अलावे दो उपाध्यक्ष रामचन्द्र साह, मुकेश कुमार और तीन महासचिव सुधीर कुमार, शुभम बंसल, ए एम अंसारी और एक सचिव बैजनाथ राम को मनोनीत किया गया है।