सोशल मीडिया के भरोसे अपनी राजनीति चमकाने के मुगालते में न रहें ‘कांग्रेस के तारणहार’
विजय शंकर
पटना । वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि ‘कांग्रेस के युवराज’ अज्ञानता और थेथरई की सीमा पार कर चुके हैं। बिना तथ्य के अनाप- शनाप बोलते रहते हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि टीकाकरण पर वे हमेशा मूर्खतापूर्ण बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ने-लिखने से तो उन्हें कोई मतलब नहीं, जो मन में आया, वह बोल दिये। श्री यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के भरोसे किसी की राजनीति नहीँ चल सकती। ‘कांग्रेस के युवराज’ इस मुगालते में न रहें कि ट्वीटर पर उलूल-जलूल बयानबाजी कर कोई लंबा तीर मार लेगें। उनकी नकारात्मक राजनीति अब एक्सपोज हो चुकी है।
श्री यादव ने कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य शीघ्र ही हासिल कर लिया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर युद्धस्तर पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जल्द ही देश के हर नागरिक को टीका लगाने कार्य पूरा हो जाएगा।