बिहार में 22.70 लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी जानकारी

पटना।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 यानी 4 वर्ष में 83 प्रतिशत से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं ।
पंचायत निर्वाचन की समाप्ति के उपरान्त इसमें तीव्र गति से काम कराने का निदेश दिया गया है।
उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज कही।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में चर्चा करते हुए विभागीय मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से शुरू किये गये इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 तक बिहार राज्य का कुल लक्ष्य 27 लाख 33 हजार 664 है जिसमें से 26 लाख 83 हजार 966 आवास की स्वीकृति दी गयी। स्वीकृति दी गयी लाभुकों में से 26 लाख 79 हजार 266 लाभुकों को प्रथम किश्त, 24 लाख 8 हजार 4 लाभुकों को द्वितीय किश्त तथा 21 लाख 95 हजार लाभुकों को तृतीय किश्त की राशि दी जा चुकी है। अब तक 22 लाख 76 हजार 270 आवास पूर्ण हो चुके हैं जो लक्ष्य का 83.27 प्रतिशत है।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने आगे बताया कि पंचायत निर्वाचन की समाप्ति के उपरान्त आवास निर्माण में तेजी लाने हेतु विभाग को निदेश दिया गया है तथा इसमें शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *