बिहार ब्यूरो
पटना : विद्युत उपभोक्ता महासंघ के तत्वावधान में आज आईटीआई हॉस्टल के पास तुलसी वाटिका हॉल में प्रीपेड विद्युत मीटर के खिलाफ एक जन जागरण एवं जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता जन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने किया और कन्वेंशन का संचालन विद्युत उपभोक्ता महासंघ के पटना जिला के अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार सिंह जी ने किया।
अध्यक्षीय भाषण में प्रदीप मेहता ने कहा की प्रीपेड विद्युत मीटर यह एक जन विरोधी, गरीब विरोधी ,किसान विरोधी एवं महिला विरोधी है विद्युत उपभोक्ता हर स्तर से इस प्रीपेड विद्युत मीटर का पुरजोर विरोध करें ,चुकी सरकार एक साजिश के तहत विद्युत विभाग को प्राइवेट हाथों में देने के लिए यह प्रीपेड मीटर उपभोक्ता के घरों में लगाने का काम कर रहा है जिस तरह पेट्रोल ,डीजल और गैस का दाम प्रतिमा बढ़ता है और सरकार कहता है कि पेट्रोल, डीजल और गैस का कीमत तय करना मेरे हाथों में नहीं है उसी प्रकार जब बिजली प्राइवेट हाथों में चला जाएगा और प्राइवेट कंपनी अपनी मुनाफा कमाने के लिए प्रतिमाह बिजली का दर बढ़ाएगा ,तब सरकार यह कह कर पल्ला झाड़ ले गा कि बिजली का दर घटना मेरे हाथों में नहीं है।
कन्वेंशन में विद्युत उपभोक्ता महासंघ के संरक्षक समाजसेवी राम भजन सिंह यादव, कर्नल आर् डी सिंह, राजनारायण अकेला, नरेश कुमार यादव ,रामेश्वर कुमार ,शोभा देवी ,प्रीति सिन्हा ,तेतरी देवी ,दुलारी देवी ,मालती देवी ,पतसियादेवी अरुण कुमार इत्यादि सौकरो विद्युत उपभोक्ता कन्वेंशन में उपस्थित थे। कन्वेंशन में सब सहमति से निर्णय लिया गया कि प्रीपेड विद्युत मीटर के खिलाफ चरणबद्ध और लोकतांत्रिक ढंग से कोरोना का प्रोटोकॉल को पालन करते हुए आंदोलन तेज किया जाएगा और विद्युत उपभोक्ता जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और प्रीपेड मीटर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से जनता को अवगत कराया जाएगा इसलिए हम सभी विद्युत उपभोक्ता मिलकर प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने के कार्य को विरोध करें और किसान एकता की तरह आंदोलन चलाकर सरकार के शोषण एवं पूंजी पतियों को बढ़ावा देने वाले एवं निजी करण नीति के खिलाफ संगठित होकर सरकार को विवश कर दें कि प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने के कार्य के बंद कर दें।