बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 महामारी ने अग्रिम पंक्ति में खड़े कई योद्धाओं की जान ली है। शनिवार को भी दो चिकित्सकों की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है। साल्टलेक आमरी अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉक्टर जी एस भट्टाचार्य ने दम तोड़ दिया है। कुछ दिनों पहले ही उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर वेंटीलेशन की जरूरत पड़ी थी लेकिन आज उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसी तरह से आसनसोल जिला अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में डॉक्टर आलोक मुखर्जी भी मारे गए हैं। कुछ दिनों पहले उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद जिला अस्पताल में ही उन्हें भर्ती किया गया था। बाद में जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तब दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां आज उन्होंने आखिरी सांस ली है। इसके पहले भी कोविड-19 से कई चिकित्सकों की जान जाती रही है।