बिहार ब्यूरो 
पटना : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है । राज्य में कोरोना के 10 हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिससे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.। अस्पतालों में बेड की कमी हो गयी है. जबकि जीवनरक्षक साबित होनेवाला ऑक्सीजन भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है । इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ट्वीट करके आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है । उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं । इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें । उन्होंने कहा कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं । यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *