विजय शंकर
पटना । विगत बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर जीत और तकरीबन 4 प्रतिशत वोट हासिल करने के उपरांत चुनाव आयोग, भारत सरकार की ओर से भाकपा-माले को बिहार में राज्य पार्टी का दर्जा हासिल हो गया है । यह जानकारी देते हुए माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि चूंकि विगत बिहार विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन ने पारा 6 A की अर्हताओं को पूरा कर लिया है, इसलिए उसे राज्य पार्टी का दर्जा दिया जाता है ।