विजय शंकर
पटना : किसान महासभा के पटना जिले से दर्जन भर किसान नेताओं का एक जत्था दिल्ली बार्डर किसान आंदोलन के साथ एकजुटता एवं सहभागिता के लिए आज पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ । इसका नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं किसान महासभा के पटना जिला सचिव का. कृपानरायण सिंह कर रहे हैं । आन्दोलनकारी किसान नेताओं को फूलों की माला एवं महासभा का हल छाप वाला लाल झंडा प्रदान कर महासभा के महासचिव राजा राम सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के. डी. यादव, बिहार राज्य अध्यक्ष बिशेश्वर यादव, सचिव रामाधार सिंह, विधायक अरुण सिंह, विधायक महानंद सिंह ने विदा किया ।इस अवसर पर किसान नेता राजेंद्र पटेल, उमेश सिंह आदि भी मौजूद रहे ।
किसान नेताओं का यह जत्था एक सप्ताह दिल्ली किसान आंदोलन में रहेगा ।उसके बाद दरभंगा जिले का किसान नेताओं का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा ।
किसान नेताओं ने दिल्ली के लिए रवाना होते हुए” देश का संयुक्त किसान आंदोलन- जिन्दाबाद “, “तीनों काला कृषि कानून वापस लो”, “27 सितंबर को क्या होगा- पूरा भारत बंद रहेगा” आदि नारे लगाए ।