लॉक डाउन ने गरीबों को भुखमरी के कगार पर धकेला, सरकारी प्रयास नाकाफी
यास चक्रवात के बीच भी कोविड हेल्प सेंटर का सहायता अभियान रहा जारी
आज कोविड हेल्प सेंटर का 37वां दिन
विजय शंकर
पटना : भाकपा-माले, आइसा और आरवाइए द्वारा विगत 37 दिनों से लगातार चल रहे कोविड हेल्प सेंटर के कार्यकर्ताओं ने अब लॉक डाउन की वजह से भुखमरी की भयानक मार झेल रहे पटना शहर के गरीबों के बीच राशन पैकेट के वितरण के साथ-साथ कोविड बचाव के निर्धारित आवश्यक प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरूकता अभियान की भी शुरुआत कर दी है.
माले के पटना नगर सचिव अभ्युदय ने बताया कि हमारे सेंटर के कार्यकर्ता यास जैसे चक्रवात के बावजूद अपने काम में लगातार लगे हुए हैं, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें सरकार व प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है. इस मुश्किल वक्त में सरकार का यह रवैया पूरी तरह निंदनीय है. कहा कि प्रशासन की बेरुखी के बीच नागरिकों के बड़े हिस्से का सहयोग हमें लगातार मिल रहा है और उनकी मदद से हमारा अभियान सतत जारी है. गरीब समुदाय भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है और सरकारी प्रयास नाकाफी है. ऐसे में नागरिक समुदाय की पहलकदमी ही गरीबों के लिए उम्मीद है.
आज सुबह हेल्प सेंटर की टीम ने बांस घाट की गरीब बस्ती में टीका, मास्क आदि के लिए जागरूकता अभियान चलाया और लोगों से सावधनी बरतने व जल्दी से जल्दी कोविड का टीका ले लेने की अपील की. इसका नेतृत्व नीरज यादव , समीर राज व रामजी यादव ने किया.
विगत 5 दिनों से जारी लगातार बारिश के बीच सेंटर के कार्यकर्ता खाने का पैकेट तैयार कर ऑटो अथवा बाइक से फ्लेक्स बैनर का ‘रेनकोट’ पहन कर आंधी बारिश के बीच में भी रिक्शा-ठेला वाले, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच भोजन का वितरण कर रहे हैं.
कहा कि यदि प्रशासन का रुख सहयोगात्मक रहता तो हम बड़े दायरे में राहत अभियान चला सकते थे.
आज सुबह 1000 किलो चावल, 200 किलो चना, 400 किलो आलू , 250 पैकेट नमक शहरी गरीबों के बीच वितरण करने के लिए खरीदा गया, जिसकी पैकिंग का भी काम चला.
कोविड हेल्प सेंटर ने राहत अभियान में सबलोगों से सहयोग की अपील की है.
Bank Account : COVID HELP CENTRE BIHAR
Account Number: 40182090306
IFSC: SBIN0000152
STATE BANK OF INDIA , Patna Main Branch.
UPI Payment : 9431829868