नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य व मिथिलांचल के प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि मिथिला अमन-भाईचारा की धरती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपाई राजनीति और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के द्वारा उन्मादियों, भूमाफियाओं और अपराधियों को दिए जा रहे संरक्षण के चलते यह इलाका अशांत हो गया है।
कहा कि उन्मादी मिथिला मॉड्यूल के चलते माॅब लिंचिंग की कई घटनाएं हुई हैं. कई जगहों पर दंगे की कोशिश हुई है, अपराध की जघन्य घटनाएं घटित हुई हैं और वैशाली, मोरबा, दरभंगा, मधुबनी आदि जिलों में बलात्कार और बलात्कार करके हत्या करने की घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय को गृह राज्यमंत्री के पद से अविलम्ब हटाया जाना चाहिए। केंद्र में इनके मंत्री बनने से मिथिला को कोई फायदा नहीं हुआ। अशोक पेपर मिल बन्द पड़ा हुआ है. रामेश्वर जुट मिल में ताला लटका हुआ है और सभी चीनी मिलें बन्द हैं। बरौनी खाद कारखाना भी चालू नहीं हुआ।
आधारपुर में माॅबलिंचिंग हुई. हाल ही में माॅब लिंचिंग में खलील रजवी मारा गया लेकिन भाजपा नेताओं का कोई बयान नहीं आया। दरभंगा में पुलिस से मिलकर भू माफियाओं ने एक पूरे परिवार को जला दिया, भाजपा के कोई बड़े नेता ने आकर कोई पहल नहीं की। एसएसपी और एडीएम आज भी बने हुए हैं। मंत्री जी का कोई काम नहीं, वे यहां की राजनीति में अपराध और साम्प्रदायिकता का जहर बो रहे हैं।
वहीं बिस्फी के विधायक संविधान विरोधी-अल्पसंख्यक विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं जिससे इलाके के अमन भाईचारा को खतरा है। इनकी सदस्यता अविलम्ब खारिज होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने विधानसभा परिसर में ऐसे बयान दिए हैं।
भाकपा माले इन दोनों नेताओं के खिलाफ अभियान चला रही है और शनिवार को दरभंगा मधुबनी समेत कई स्थानों पर इन दोनों नेताओं का पुतला दहन कर चुकी है।