बिहार ब्यूरो
पटना : भाकपा-माले की राज्य कमिटी ने राज्य के जाने-माने बिजली मजदूरों के नेता व एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काॅ. चक्रधर प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने इसे मजदूर आंदोलन व वामपंथ के लिए एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि बिजली मजदूरों को संगठित करने के लिए काॅ. चक्रधर प्रसाद सिंह को हमेशा याद किया जाएगा. भाकपा-माले की राज्य कमिटी उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देती है.
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद सहित ऐक्टू नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया.