नवराष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना : अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ,सचिव रामाधार सिंह ,सह सचिव राजेंद्र पटेल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 3 और 4 फरवरी को बिहार के प्रायः सभी जिलों में बे मौसम बरसात और कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों की व्यापक क्षति पर चिंता जाहिर करते हुए किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी देने की मांग की है ।
नेताओं ने कहा कि दलहन, तिलहन ,आलू ,तंबाकू, जैसे फसल तो वर्षा के कारण ही खराब हो गए ,जिन जिन जिलों में ओलावृष्टि हुई ,वहां प्रायः सभी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है । मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी ,पूर्वी और पश्चिमी चंपारण ,वैशाली ,सारण के अनेक हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई है , सरकार को नेताओं ने खरीफ के मौसम का कृषि इनपुट सब्सिडी भी अभी तक किसानों के खाते में नहीं भेजने का आरोप लगाया है ,इसके बाद इस मौसम में बरसात के कारण भी किसानों का फसल मारा गया ,इसलिए नेताओं ने रबी 2022 फसल में भी कृषि इनपुट सब्सिडी देने की मांग की है ।
नेताओं ने कहा कि खरीफ 2021-22 के लिए घोषित कृषि इनपुट सब्सिडी अभी तककई लाख किसानों के खाते में नहीं गया ,जिस वजह से किसानों को खेती करने में कठिनाई है ।