विजय शंकर
पटना । वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी आजकल अस्वस्थ चल रहे हैं और फिलहाल रुबन हॉस्पिटल में भर्ती हैं । महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य कॉमरेड राजाराम सिंह और राज्य कमिटी के सदस्य उमेश सिंह आज रुबन हॉस्पिटल पहुँचे और उनका हाल चाल लिया । 98 वर्ष की आयु और बीमारी की अवस्था में भी गणेश दा तमाम राजनीतिक घटनाओं के प्रति पूरी तरह चौकन्ना हैं और एक सच्चे कम्युनिस्ट की मिसाल पेश कर रहे हैं । सभी नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने कि कामना की है ।
