*गांधी मैदान व एसके मेमोरियल हाॅल की सजावट में दिन रात जुटी हुई टीमें.*

*राज्य भर में साइकिल-मोटरसाइकिल जुलूसों, पदयात्राओं व नुक्कड़ सभाओं के जरिए रैली का चल रहा प्रचार*

*हिंदी, भोजपुरी, मैथिली और मगही में इस बार जारी हुए हैं प्रचार गीत*

*पटना में संस्कृतिकर्मियों द्वारा चलाया गया एक सप्ताह का अभियान, जिलों में भी सांस्कृतिक जत्थों का दौरा*

*प्रचार के लिए सोशल मीडिया को भी बनाया माध्यम, शहीद स्मारकों पर लघु फिल्म जारी.*

*सीमांचल से 13 फरवरी को ही रैली में भाग लेने के लिए पटना की ओर चल देगा जत्था

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना। 15 फरवरी को भाकपा-माले की पटना के गांधी मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली का प्रचार तेज हो गया है. पूरे बिहार में मोटरसाइकिल-साइकिल जुलूस, पदयात्राओं, नुक्कड़ सभाओं का जारी दौर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. सीमांचल के इलाके से 13 फरवरी की रात से ही रैली में भाग लेने के लिए जनता पटना की ओर चल पड़ेगी. गया, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, आरा, नवादा, बेगूसराय, सिवान, दरभंगा, भागलपुर, नालंदा आदि तमाम जिलों में रैली प्रचार ने रफ्तार पकड़ लिया है.

देश बचाने के संकल्प के साथ 15 फरवरी की रैली के लिए इस बार हिंदी, भोजपुरी, मैथिली व मगही सहित अन्य लोकल बोलियों में भी प्रचार के गीत जारी किए गए हैं. इस काम में मुख्य रूप से संतोष झा, अनिल अंशुमन, प्रमोद यादव, पुनीत कुमार आदि शामिल हैं. भोजपुर के लोकप्रिय जनकवि कृष्ण कुमार निर्मोही और बक्सर केे गंगासागर के गीतों ने धूम मचा रखी है. औरंगाबाद में जननायक कामता यादव व ललन यादव की अगुवाई में पुकार टीम के कलाकार भाकपा-माले रैली के प्रचार गीत के साथ जिला व्यापी दौरा कर रहे हैं. इस बार मैथिली में भी प्रचार गीत जारी हुआ है जिसे ब्यूटी कुमारी ने गाया है.

पटना में संस्कृतिकर्मियों का सांस्कृतिक जत्था जगह-जगह गीतों व नुक्कड़ सभाओं के जरिए आम लोगों से रैली में भाग लेने की अपील कर रहे हैं.

रैली व महाधिवेशन की पटना में सजावट को लेकर 100 से अधिक पार्टी नेता-कार्यकर्ता दिनरात सक्रिय हैं. पटना के लगभग सभी प्रमुख चौराहों व गोलंबरों को लाल झंडों, रैली व महाधिवेशन के नारों की तख्तियों व फैस्टून से सजाया गया है. पटना महानगर के सचिव अभ्युदय, कार्यालय सचिव प्रकाश कुमार, समता राय आदि के नेतृत्व में यह टीम सजावट के काम में लगी हुई है. 15 फरवरी की रैली के लिए गांधी मैदान को विशेष रूप से सजाया जाएगा. गांधी मैदान में इस बीच दिवंगत हुए पार्टी के नेताओं के साथ-साथ किसान आंदोलन के नेताओं और शहीद-ए-आजम भगत सिंह व डाॅ. भीमराव अंबेडकर की भी तस्वीर लगाई जाएगी. एसके मेमोरियल हाॅल, जहां महाधिवेशन होना है, उसकी सजावट हेतु विशेष काम हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भी इस बार रैली व महाधिवेशन के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया है. अब तक कई वीडियो जारी किए गए हैं. सबसे हालिया वीडियो भाकपा-माले के शहीदों की याद में बने स्मारकों को लेकर बनाया गया वीडिया है, जिसे काफी चर्चा मिल रही है. इस वीडियो में भोजपुर आंदोलन के शिल्पीकार का. जगदीश मास्टर, रामायण राम, भाकपा-माले के दूसरे महासचिव का. सुब्रत दत्त, का. निर्मल, का. रतन, बथानी टोला, अरवल जनसंहार 1986, लक्ष्मणपुर बाथे के शहीदों सहित अरवल की लोकप्रिय माले नेता मंजू देवी, का. वीरेन्द्र विद्रोही और मसौढ़ी के घोरहुआं गोलीकांड के शहीदों को याद किया गया है. इस काम में का. संतोष सहर, कुमार परवेज, संतोष झा, वी. अरूण कुमार, विकास यादव आदि की टीम लगी हुई है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *