संजय श्रीवास्तव
आरा। भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य अगिआंव (सुरक्षित) विधानसभा उपचुनाव के इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा(माले) प्रत्याशी शिवप्रकाश रंजन और आरा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए चुनाव प्रचार करते हुए अजीमाबाद से चरपोखरी तक जनसंवाद यात्रा की।उन्होंने जनसंवाद यात्रा के दौरान वे अजीमबद, नारायणपुर, पवना, गड़हनी और चरपोखरी में आयोजित सभाओं को भी सम्बोधित किया।जनसंवाद यात्रा में भाकपा(माले) के बिहार राज्य सचिव कुणाल और भोजपुर जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, युवा माले नेता राजू यादव के साथ ही कई राज्यों के सचिव क्लिफ्टन ढ़ी रोजेरियो (कर्नाटक), इन्द्रेश मैखुरी (उत्तराखण्ड) और रवि राय (दिल्ली) तथा अगिआंव के प्रत्याशी शिवप्रकाश रंजन उनके साथ रहे। क्षेत्र में मौजूद भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य नवीन कुमार और श्वेता राज तथा अगिआंव, गड़हनी व चरपोखरी प्रखंडों के सचिव समेत अन्य माले नेता और युवा राजद के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र राम, अतिपिछडा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिनोद चन्द्रवँशी तथा अकबर अली समेत राजद और इंडिया गठबंधन दलों के कई नेता व पंचयत प्रतिनिधि भी यात्रा में मौजूद थे।
इन सभाओं को सम्बोधित करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश मे ऐसी सरकार चल रही है जिसका एक मात्र मकसद है लोकतंत्र खत्म करना , विपक्ष को खत्म करना,सांसद-विधायकों को खरीद फरोख्त करना और जो विधायक ना बिक सके उसे जेल में डाल देना।
संचालन भाकपा(माले) के दिल्ली राज्य सचिव रवि राय और अध्यक्षता सजाद अनवर व सीताराम यादव ने की।