गुलनाज के परिवार को इंसाफ की मांग पर महिला संगठनों का प्रदर्शन

विजय शंकर
पटना । वैशाली की गुलनाज को श्रद्धांजलि देने ,उसके हत्यारों को गिरफ्तार करने और उसके परिजनों को इंसाफ की मांग को लेकर आज महिला संगठनों ने पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास धरना-प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम में भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि इस सवाल को वह विधानसभा में भी उठायेंगे । ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि अब बिहार में मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन राजधानी के बगल के जिले की गुलनाज के परिजनों से मिलने की फुरसत किसी को नहीं है । यहां तक कि किसी अदना सरकारी प्रतिनिधि को भी गुलनाज की मां को यह भरोसा दिलाने नहीं भेजा गया कि उसे न्याय मिलेगा. जबकि पिछले तीन दिनों से पूरे राज्य में गुलनाज के लिए न्याय की मांग उठ रही है । सरकार की यह चुप्पी इस सरकार की महिलाओं के प्रति चरम संवेदनहीनता को दिखाता है ।
सभा को संबोधित करते हुए ए एस डब्लू एफ की आसमां खान और विमुक्ता स्त्री मुक्ति संगठन की आकांक्षा प्रिया ने कहा कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी है । सभा का संचालन ऐपवा नगर सचिव अनीता सिन्हा ने किया । ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, राज्य सचिव शशि यादव, नगर सचिव अनीता सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता तब्बसुम, आइसा की प्रियंका, रामजी यादव, माले के पुनीत, ऐपवा की नसरीन बानो,अफ्शां जबीं, समता राय, राखी मेहता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं इस प्रतिवाद कार्यक्रम में शामिल थीं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया