पुनपुन के बसुहार दलित टोले पर जदयू संरक्षित अपराधियों ने घर पर चढ़कर की फायरिंग.
माले विधायक गोपाल रविदास ने गांव का किया दौरा, सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करे प्रशासन.
bihar bureau
पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना जिले के पुनपुन के बसुहार दलित टोले पर जदयू समर्थित अपराधियों-दबंगों द्वारा दलितों के घर पर चढ़कर फायरिंग की घटना का उदाहरण देते हुए कहा है कि नीतीश राज में अपराधियों को तांडव करने की खुली छूट मिल गई है. दलित व महिला उत्पीड़न की लगातार बढ़ रही घटनायें बेहद चिंताजनक है.
विदित हो कि पुनपुन के बसुहार दलित टोले में जदयू संरक्षित अपराधी दलित समुदाय से आने वाली एक छात्रा के साथ लगातार छेड़खानी कर रहे थे. कुछ दिन पहले इन दबंगों का मनोबल इतना बढ़ गया कि उनलोगों ने छात्रा का सरेआम दुपट्टा खींच लिया. दलित समुदाय के बुजुर्गांे ने जब इसकी शिकायत की तो दबंगों ने माफी भी मांगी लेकिन उसी शाम संगठित होकर उनलोगों ने दलित टोले पर हमला बोल दिया और कई राउंड फायरिंग भी की.
भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास नेे बसुहार पुनपुन दलित टोले में हुई घटना की विस्तृत जानकारी लेने हेतु गांव का दौरा किया. गोपाल रविदास ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए लूटपाट, मारपीट एवं छेड़खानी करने वाले सभी अपराधियो की गिरफ्तारी और गरीबों की सुरक्षा की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधी जदयू संरक्षित गुंडे हैं, जो अभी भी पीड़ित परिवार वालों को मुकदमा वापस लेने के लिए पिपरा जैसा नरसंहार रचाने की धमकी दे रहे हैं. इस घटना में शामिल एक अपराधी की अभी तक गिरफ्तारी हुई है, बाकि सभी अपराधी अभी खुलेआम घूम रहे हैं.
माले विधायक ने कहा कि यदि जिला प्रशासन सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं करता है, तो 12 अक्टूबर को पूरे जिले में प्रतिवाद मार्च का आयोजन होगा.
गोपाल रविदास के साथ भाकपा माले प्रखंड सचिव मोहन प्रसाद, राकेश उंदरीप, हरेन्द्र रविदाश, विधायक प्रतिनिधि संजय रविदाश मौजूद थे.