एमएसपी खाद्य सुरक्षा यात्रा की रिपोर्ट

Vijay shankar
पटना। अखिल भारतीय किसान महासभा राज्य कमिटी के नेतृत्व में यह यात्रा 9 दिवसीय दौरे पर सोन नदी के तटवर्ती जिलों में 1 सितंबर से निकली जिसका शुभारंभ पटना स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आगे बढ़ती गई, माल्यार्पण मे किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवसागर शर्मा राज्य कार्यकारिणी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राज्य सह सचिव उमेश सिंह, राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्षा व महासभा के राज्य कार्यकारणी सदस्य व पूर्व विधायिका मंजू प्रकाश, कृपा नारायण सिंह, राजेंद्र पटेल, बिनोद कुशवाहा, अविनाश पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

गौरतलब है कि यह यात्रा अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह के नेतृत्व में 7 जिलों के पटना, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, कैमूर और बक्सर तक गई 9 सितंबर तक चला जिसमें करीब 105 जगहों पर सभाएं की गई , सभाओं में किसानों की अच्छी उपस्थिति रहती थी, कुल मिलाकर 20 हजार से ज्यादा लोग विभिन्न सभाओं में शामिल हुए, दर्जनों जगहों पर फूल मालाओं के साथ गाड़ीयो को रोककर स्वागत किया गया, सबसे ज्यादा लोगो की उपस्थिति कैमूर जिले के हाता बाजार पर हुई जिसमें करीब 300 से 350 लोग शामिल थे सभा देर शाम तक चली, रात्रि विश्राम वही पर किया गया, यात्रा में सभाओं के दौरान किसानों से सदस्य बनने और 23 सितंबर को बिक्रमगंज मे आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने व 23 – 24 सितंबर को किसान महासभा के 4 थे राष्ट्रीय सम्मेलन में सहयोग करने की अपील की जाती थी

दौरे के क्रम में कई महान विभूतियों वीर कुंवर सिंह, जगदेव बाबू, भीमराव अंबेडकर, कैमूर में भगत सिंह, और बक्सर में शहीद ज्योति प्रकाश के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए यात्रा आगे बढ़ रहा था , 5 सितंबर को यात्रा में ही जगदेव बाबू और गौरी लंकेश को याद किया गया , हर सभाओं में 23 सितंबर को किसान महापंचायत में भाग लेने की अपील किया जा रहा था

यात्रा की शुरुआत पटना जिले के कन्हौली बाजार, बिहटा, नौबतपुर, बिक्रम, दुलहीन बाजार, पालीगंज, महाबलपुर, सहित कई जगहों पर सभाएं और जन संवाद कार्यक्रम किया गया, बिहटा में पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद और पालीगंज में विधायक संदीप सौरव ने यात्रा को स्वागत किए, नौबतपुर के अमरपुरा गांव में ग्रामीणों के द्वारा सभा का आयोजन किया गया था जो 10 बजे रात तक चली, लोग अंत समय तक सभा स्थल पर जमे हुए थे, एमएसपी खाद्य सुरक्षा और कृषि क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर नेताओं द्वारा किए गए वक्तव्यो को लोग ध्यान से सुन रहे थे ,रात्रि विश्राम वही पर किया गया

अगले दिन यात्रा अरवल जिले में प्रवेश किया, जिसे विधायक महानंद जी और कई नेताओं के द्वारा स्वागत किया गया, अरवल जिले मे आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर सभाएं की गई और 23 सितंबर को बिक्रमगंज मे आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने की अपील की गई, और उम्मीद है कि महापंचायत में क्षेत्र से किसान मजदूर साथियों की अच्छी भागीदारी होगी, अरवल के कुछ क्षेत्रों में धान की फसल अच्छी दिखी लेकिन ज्यादा इलाकों में देखा गया की खेतो में पानी नहीं है फसलें सुख रही है किसान परेशान हैं

तीसरे दिन जब यात्रा औरंगाबाद जिले में प्रवेश की तो देखा गया कि सीमा पर करीब 35 – 40 मोटरसाइकिल और दो चारपहिया वाहन से लोग स्वागत में खड़ा हैं तो एक काफिले की शक्ल में यात्रा चल रही थी, जो रास्ते में कई जगहों पर सभाएं करते हुए दाउदनगर पहुंची, दाउदनगर में ही भखरूआ मोड़ और बाजार समिति के पास देर शाम तक सभाएं चली जिसे कई नेताओं ने संबोधित किया, रात्रि विश्राम के बाद बारुण के रास्ते यात्रा रोहतास जिले के डिहरी ऑन सोन पहुंचा तो साथियों के साथ किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य सह काराकाट विधायक अरुण सिंह ने स्वागत किया, डिहरी में सभा करने के बाद अकोढी गोला में रात्रि विश्राम किया गया , रोहतास जिले के डिहरी, सासाराम, बिक्रमगंज, गोरारी बजार, नासरीगंज, राजपुर, नोखा, नटवार, कोचस, दिनारा, सहित दर्जनों जगहों पर सभा की गई

मोहनिया में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कामरेड राजाराम समेत अन्य नेता

इसके बाद यात्रा कैमूर के लिए बढ़ा जिसे किसान नेता बबन सिंह के नेतृत्व में प्रचार कर रहे गाड़ी और अन्य वाहन लेकर कुदरा के समीप स्वागत किए, और कुदरा बाजार पर सभा की गई जहां काफी संख्या में लोग उपस्थित थे दिन का भोजन करने के बाद यात्रा आगे बढ़ता गया, रास्ते में कई जगहों पर नेताओं को फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया , कैमूर की हर सभाओं में अच्छी उपस्थिति थी, पानी के अभाव में धान की फसल सूख रही थी,वहां लोग कैमूर टाइगर रिजर्व को लेकर लोगो में नाराजगी देखी गई , सरकार अधौरा प्रखंड के इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है वहां सरकार का बाघ अभ्यारण का प्लान है वैसे वहां पर पहले से ही आंदोलन चल रहा है जबर्दस्त धूप थी गर्मी काफी थी,वहां चैनपुर, मोहनियां, भभुआ, भगवानपुर,हाता बाजार सहित दर्जनों जगहों पर सभाएं की गई

यात्रा आगे बढ़ते हुए भोजपुर पहुंचा, जगदीशपुर में कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा की गई किसान नेताओं को सम्मानित किया गया, आगे बढ़ते हुए पीरो, चरपोखरी, गड़हनी, अंगियांव, नारायणपुर, खैरा बाजार पहुंचा जहां नेताओं को गमछा और फूल से सम्मानित किया गया, फिर यात्रा आगे बढ़ते हुए मोक्ति बाजार, सिकरहता, फतेपुर के बाद हसन बाजार सहित दर्जन भर सभा कर रात्रि विश्राम किया गया, सभा को राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य सह विधायक सुदामा प्रसाद, महासभा के जिला सचिव चंद्रदीप सिंह, दुदुल सिंह ने किया

यात्रा का अंतिम दिन बक्सर जिलों के धनसोई बाजार पहुंचा जहां महासभा के वरिष्ट नेता अलख नारायण चौधरी,किसान नेता व पूर्व मुखिया बिरेंद्र सिंह, राज्य परिषद सदस्य पूर्व मुखिया रामदेव यादव सहित अन्य नेताओं ने यात्रा को गमछा और फूल से सम्मानित किया, आगे बढ़ते हुए यात्रा इटाढी बाजार , शाहिद ज्योति प्रकाश चौक बक्सर पहुंचा, प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा की गई जिसे राजाराम सिंह ने संबोधित किया, और आगे बढ़ते हुए डुमरांव, कोरांसराय, नवानगर होते हुए केसठ बाजार पर सभा के बाद समाप्ति की घोषणा की गई,

नोट: – तमाम सभाओं में नेताओं द्वारा किसान महापंचायत में शमिल होने की अपील की जा रही थी साथ ही 23 – 24 सितंबर को 4 थे राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने और सहयोग करने की अपील किया जा रहा था

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *