विजय शंकर
पटना : संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में आज भारत बंद की तारीख बदलने के बारे में हरियाणा के 19 संगठनों की बैठक, पंजाब के 32 संगठनों की बैठक और गाजीपुर बॉर्डर की समिति के प्रतिनिधि की ओर से अनुरोध प्राप्त हुआ। सभी ने अलग अलग कारणों से यह अनुरोध किया कि भारत बंद की तिथि 25 तारीख से बदल दी जाए। तीन प्रमुख राज्यों के प्रतिनिधियों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर और तारीख के बदलाव की जल्द से जल्द घोषणा की जरूरत को महसूस करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी ने अपनी इमरजेंसी जिम्मेवारी के तहत यह फैसला किया कि अब पूरे देश में भारत बंद की तिथि सोमवार 27 सितंबर 2021 रहेगी। इस परिवर्तन की घोषणा 5 सितंबर की रैली में मंच से की जाएगी।