विजय शंकर
पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार सरकार से मांग की है कि पीएमसीएच में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए डाक्टरों से सरकार अविलंब वार्ता करे और उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मरीजों व बिहार की जतना के हित में हड़ताल खत्म करवाए ।
उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि विगत तीन दिनों से डाक्टरों की हड़ताल जारी है और सरकार निष्क्रिय बनी बैठी है । ऐसे ही बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बहुत बुरा है । राज्य के विभिन्न इलाकों का एक मात्र सहारा फिलहाल पीएमसीएच ही है । उसके प्रति सरकार का यह रवैया कहीं से उचित नहीं है । हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अतः सरकार इस दिशा में तत्काल कदम उठाये ।