filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 43;

संजय श्रीवास्तव

आरा । भोजपुर डाक प्रमंडल में डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान बनाते हुए पुरे बिहार राज्य में डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | डाक अधीक्षक श्री पवन कुमार वर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा देशभर में डाक जीवन बीमा का ड्राइव चलाया गया जिसमें भोजपुर डाक प्रमंडल ने इस एक दिन में लगभग 100 लोगों का 5 करोड़ का बीमा किया है | इस ड्राइव में केशव पाण्डेय, आदित्य नारायण, जिंतेंद्र तिवारी , काजल कुमारी एवं अफरोज आलम ने सर्वाधिक प्रदर्शन कर पुरे राज्यभर में भोजपुर को प्रथम स्थान प्राप्त करवाया | डाक विभाग ने इस अभियान में बीमा हेतु लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आज के इस दौर में जीवन बीमा कितना महत्वपूर्ण है |आज के दौर में जहाँ बीमा कंपनियों द्वारा महंगे प्रीमियम दर पर बीमा करवाया जा रहा है वहीँ डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा लाभार्थियों को महज 399/- एवं 699/- रुपये के प्रीमियम पर वर्ष में क्रमश: पांच और दस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है | इसकी जानकारी देते हुए भोजपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि लाभार्थी को इस दुर्घटना बीमा का लाभ लेने के लिए अगले वर्ष बीमा का पुन: रिन्यू करना होगा | उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ है उनके लिए यह बीमा विशेष रूप से लाभकारी होगा | 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग यह “दुर्घटना बीमा सुरक्षा” इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से करवा सकेंगे | इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और विभिन्न बीमा कंपनियों के मध्य हुए एग्रीमेंट के तहत यह सुविधा लाभार्थी को दी जाएगी, इस बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक/पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर क्रमश: पांच एवं दस लाख रुपये तक का कवर मिलेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *