गाजियाबाद / मुरादनगर : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कल दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें अबतक 25 की मौत हो चुकी है । एक श्मशान की छत धंसने से घटना हुई जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अब तक 38 लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लीगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि निर्माण करने वाला ठेकेदार अभी भी फरार है । इस बीच आज मृतक और घायलों के परिजनों का गुस्सा फुट गया और गाजियाबाद -मेरठ हाईवे को भीड़ ने शव रखकर जाम का दिया । प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार और दोषी अधिकारियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं ।
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे। परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा । इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें इस काम में शामिल अभियंता , काम आवंटित करने वाले अधिकारी व एक अन्य की गिरफ्तारी कर पुलिस ने जेल भेज दिया है । पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि श्मशान घाट की छत चार महीने पहले ही बनाई गई थी। हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है। वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट भी मांगी है। आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में रुक रुक कर बारिश हो रही है। ये श्मशान घाट मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखरानी/ बम्बा रोड में स्थित है। मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे । बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया । इसमें कई लोग मलबे में दब गए । आश्चर्य है कि निर्माण का काम हाल ही में कराया गया है । लोगों का कहना था रेत का इस्तेमाल ज्यादा किया गया और रेत भी सस्ता वाला लगाया गया जिससे घटना हुई ।
इधर राष्ट्रीय आपदा बल एनडीआरएफ और राज्य सरकार की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता का एलान किया है। वहीं आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी ।
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है । राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है । इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’