Gaya प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन

Gaya प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन

आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन,बदमाशो ने हत्या कर घर के बाहर छोड़ा

गया । एक 16 वर्षीय युवक को दोस्तों के द्वारा घर से बाहर बुलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की पहचान 16 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मृतक के मोबाइल पर एक युवती के द्वारा कई मैसेज भी भेजा जा रहा है, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते डीएसपी

सड़क जाम की सूचना पर डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हैं वहीं आक्रोशित परिजनों ने अपराधियों के गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग पर अड़े हैं और वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे हैं।

हत्या के बाद शव के साथ बिलखते परिजन

परिजनों ने बताया कि बीती देर रात आदित्य के मोबाइल पर किसी ने फोन कर उसे बुलाया कुछ घंटे बाद आदित्य का गंभीर अवस्था में घर के बाहर सड़क पर रखा मिला, जहां परिजनों ने आनन-फानन में उसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर लगातार एक लड़की का मैसेज आ रहा है उसमें लिखा था कि मुझे पता है कि तुम इस दुनिया में नहीं हो और तुम्हें किसने मारा है,यह मुझे पता है।

 

मृतक आदित्य कुमार का फ़ाइल फ़ोटो
मृतक आदित्य कुमार का फ़ाइल फ़ोटो

फिलहाल डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है 1 से 2 दिन में खुलासा हो जाएगा।

 

shyam kishore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *