Gaya टॉप 10 अपराधी मैं शामिल मुखिया पति को एसटीएफ के सहयोग से गया पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 हत्या सहित दर्जनों मामले में फरार चल रहा था मुखिया पति
गया। टॉप 10 अपराधियों में एक नाम शामिल नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी सह सरेन पंचायत के मुखिया पति वकील मियां उर्फ दुखु को गया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। गया पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है ।इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि नीमचक बथानी के सरेन पंचायत के मुखिया पति वकील मियां उर्फ दूखु को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वकील मियां पर 3 हत्या सहित आर्म्स एक्ट, एससी एसटी एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज है।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुखिया पति वकील मियां के द्वारा हथियार से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें भी फरार चल रहा था। वकील मियां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस विगत कई महीनों से तलाश कर रही थी।

कुछ दिन पूर्व वकील मियां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के जवान गए थे पर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था। गिरफ्तार वकील मियां टॉप 10 अपराधियों में शामिल है। एसएसपी ने बताया कि वकील मियां गांव के ही 3 लोगों का हत्या कर फरार चल रहा था जिसमें पुलिस तलाश कर रही थी।