MP sevni : आदमखोर बाघ के हमले से चरवाहा घायल, ग्रामीणों में आक्रोश व दहशत का माहौल

MP sevni : आदमखोर बाघ के हमले से चरवाहा घायल, ग्रामीणों में आक्रोश व दहशत का माहौल

Yogesh suryawanshi

कुरई/पिटेशुर,(मध्य प्रदेश), कुरई सामान्य वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पितटेशुर बीट क्रमांक आर एस 305 वन परिक्षेत्र के ग्राम पिटेसुर से लगे जंगल में मवेशी चराने गये चरवाहे पर घात लगाए बैठा बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।सूत्रों से
मिली जानकारी अनुसार कुरई विकासखंड के कुरई वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिटेसुर निवासी बस्तीराम सोनवाने पिता टीकाराम सोनवाने उम्र 55 वर्ष निवासी पिटेसुर को शाम के समय गांव से लगे जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था तभी उसके ऊपर झाडिय़ों के पीछे छिपे बैठे बाघ ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन अमला मौके पर पहुंचा और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई लेकर गया।

इनका कहना है, की 8बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई नही पहुँचे है। फोन में जानकारी दी थी वन विभाग के द्वारा- डॉ, अभिषेक रैकवार

yogesh suryawanshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *