बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव वाले दिन भी आयोग की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई हैं और कई क्षेत्रों में दिनभर अपराधिक तत्वों ने तांडव किया है। मूल रूप से नदिया जिले के कल्याणी विधान सभा में रह-रह कर भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। इस विधानसभा क्षेत्र के गयासपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लक्ष्यकर बमबारी हुई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के घर में घुसकर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उसे मारा पीटा। यहां तक कि पार्टी के बूथ अध्यक्ष के वृद्ध पिता को भी मारा पीटा गया है। आरोप है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची और सेंट्रल फोर्स की टीम को भी गुमराह किया गया। बाद में पुलिस पर्यवेक्षक से संपर्क करने पर केंद्रीय बलों के जवान भाजपा नेताओं के घर पहुंचे जिसके बाद अपराधिक व्यक्ति भाग खड़े हुए। आरोप है कि क्षेत्र के लोगों को डरा धमका कर घरों में दुबकने के लिए मजबूर किया गया है और अधिकतर लोग मतदान नहीं कर सके हैं।

बराहनगर के आलम बाजार में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप तृणमूल के लोगों पर लगा है। हालांकि दावा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी तृणमूल कार्यकर्ता को धारदार हथियार से घायल कर दिया है। यहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ के आरोप तृणमूल पर लगे हैं। तृणमूल नेता तापस राय ने आरोप लगाया है कि बाहर से लोगों ने आकर तृणमूल के कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारने की कोशिश की है।
उधर पानीहाटी में भाजपा उम्मीदवार सन्मय बनर्जी को घेरकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग मतदान को प्रभावित कर रहे हैं और आम लोगों को डरा धमका रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केंद्रीय बलों की टीम ने हालात को संभाला। उधर दक्षिण बर्दवान के एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने सेंट्रल फोर्स के जवानों को घेरकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में अतिरिक्त संख्या में मौके पर पहुंची सेंट्रल टीम ने लोगों को लाठी लेकर रखेदा जिसके बाद जैसे-तैसे हालात सामान्य हुए।

भाजपा उम्मीदवार पिया साहा पर हमला, कार के शीशे तोड़े, बम भी फेंके

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव वाले दिन छठे चरण के प्रचार के भी शोर रहा। बीरभूम जिले में जहां 22 अप्रैल को मतदान होना है वहां भारतीय जनता पार्टी की एक महिला उम्मीदवार पर हमला हुआ है। उनकी कार के शीशे तोड़ दिये गये। मामला सैंथिया विधानसभा क्षेत्र का है। भाजपा की ओर से उनके आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में बताया गया है कि सैंथिया की भाजपा प्रत्याशी पिया साहा के काफिले में चल रही गाड़ियों पर तृणमूल के गुंडों ने हमला किया। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये। बम से हमला किया गया। घटना उस वक्त हुई, जब पुरोंदपुर के गांटे गांव में पिया साहा प्रचार करने जा रहीं थीं। गांटे गांव कोमा पंचायत के अंतर्गत आता है। इस हमले की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई है जिसके बाद जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की गई है।

कमरहाटी में भाजपा उम्मीदवार राजू बनर्जी पर हमला, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के मतदान वाले दिन भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर हमले हुए हैं। उत्तर 24 परगना के कमरहटी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व प्रवक्ता राजु बनर्जी हमले किए गए। दावा है कि वह इलाके के एक मतदान केंद्र पर जायजा लेने के लिए जा रहे थे उसी समय घेरकर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन पर हमले किए। वह घायल हुए हैं जिसके बाद उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
भाजपा ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसे लेकर आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
दूसरी ओर हमले के आरोप से तृणमूल कांग्रेस ने इनकार किया है। पार्टी का कहना है कि बाहरी लोगों को लाकर राजु क्षेत्र के मतदाताओं को डरा धमका रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *