तेज प्रताप का आरोप : रिश्वत लेकर पुलिस ने अपराधियों को छोड़ा ! उसी ने कर दी हत्या


नवराष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना सिटी : दीदारगंज थाना इलाके में बेखौफ होकर अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दिया । घटना के बाद इलाके में तनाव बन गया । मृतक के परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल मचाया । हत्या कर अपराधी आराम से फरार हो गया है ।

जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी की रात दुकान में चोरी हुआ था जिसके बाद चोरों की गिरफ्तारी हुई थी । लेकिन रात में पैसे लेकर दीदारगंज थाना से चोर को छोड़ दिया गया था और सुबह सुबह वही अपराधियों ने दुकानदार को गोलियों से भून डाला है । इससे पुलिस पर बड़ा सवाल उठ रहा है । पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीण आक्रोशित है और इलाके में तनाव है । पुलिस मौके पर पहुंच और मामले की तफ्तीश में जुटी है । आगजनी और सड़क जाम से राजधानी पटना की यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई है ।

तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर बोला हमला,
राजद के विधायक और लालू यादव के बड़े बडबोले सपूत तेज प्रताप यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और नीतीश सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया । उन्होंने कहा कि पुलिस ने पैसे लेकर अपराधियों को छोड़ा । बाद में उसी अपराधी ने पटना में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा , क्या यही सुशासन है ।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा बाजार में महम्मदपुर देवी स्थान के पास मोबाइल शॉप के कर्मचारी की बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दी । घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच पर शव रखकर हंगामा किया । इससे एनएच पर जाम लग गया । इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिय। । बाद में ग्रामीण एसपी, एसडीओ व फतुहां डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया । बदमाशों द्वारा गोलीबारी के दौरान पैर में गोली लगने से एक ग्रामीण भी जख्मी हो गया ।

एक वीडियो ट्वीट करते हुए तेजप्रताप ने लिखा है कि दुकान में चोरी होती है, दुकानदार थाने में शिकायत दर्ज करवाता है। फिर 4 लोगों की गिरफ़्तारी हुई। उसके बाद आरोप है कि थानेदार घूस खाकर अपराधियों को छोड़ देता है और फिर वही अपराधी अगले दिन दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर देता है.!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *