रोटरी सम्राट के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य जनहित में और प्रशंसनीय : विधायक नंदकिशोर यादव 

चयनित  325 मरीजों का आपरेशन 13  व 14 जनवरी को गोलवारा अस्पताल, पटना सिटी चौक में होगा : मनोज कुमार, अध्यक्ष

विजय शंकर

पटना : रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा आयोजितनिःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का उद्घाटन आज पूर्व मंत्री, बिहार सह माननीय विधायक पटना साहिब विधानसभा नंदकिशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर रोटरी मंडल 3250 के पूर्व मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रो मनोज कुमार कर रहे थे। अतिथियों का स्वागत चेयरमैन रो विजय यादव, मंच संचालन रो संजीव यादव और रो संजय सिन्हा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिविर के सहायक चेयरमैन रो देवराज बल्लभ द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह के बाद डॉक्टर अभिषेक गोलवारा मोतियाबिंद से पीड़ित तीन सौ पच्चीस मरीजों का चयन किया गया। जिनका आपरेशन 13 जनवरी & 14 जनवरी को गोलवारा अस्पताल , पटना सिटी चौक में किया जाएगा। इस कार्य में क्लब सचिव अभिषेक पैट्रिक और कविता अरोड़ा ने लगातार अपना योगदान बनाए रखा।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नंदकिशोर यादव ने इस सत्र में अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में रोटरी सम्राट के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रोटरी सम्राट के मोतियाबिंद आपरेशन शिविर को बिहार के सफलतम और प्रख्यात शिविर में से एक बताया।

आज उद्घाटन समारोह के दौरान रोटरी सम्राट के पूर्व अध्यक्षों को सेवा कार्यों के लिए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों अंवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पूर्व अध्यक्षों में विजय यादव, कुमुद रंजन, राजेश कुमार, गोविंद चौधरी, बिंदेश्वरी कपूर, संजय सिन्हा, सुनील केशरी, संजीव यादव, दिनेश भदानी, प्रकाश वर्णवाल, सुधीर प्रभात, विनय लांबा, सुशील पोद्दार, राजेश दीवान, विनोद झुनझुन वाला प्रमुख थे। डॉक्टर अनिल प्रकाश की अगुआई में सिटी जांच घर तथा एहतेशाम हक की अगुआई में पैथो स्टेप सेंटर ने स्टॉल लगाकर मरीजों का बीपी शुगर जांच किया।
रोटरेक्ट क्लब की ओर चार्टर अध्यक्ष मास्टर बद्रीश, सचिव कसक गुप्ता, कोषाध्यक्ष न्योमिका श्री, प्रथम बल्लभ ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

हजारों मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने में सुमित चंद्रवंशी,राम कुमार, भोला केशरी, राजीव कुमार, जयप्रकाश पाल, राजेंद्र प्रसाद, राजकिशोर, प्रमोद कुमार, एहतेशाम हक, अभिषेक राज, ओमप्रकाश जायसवाल, ललित अरोड़ा, डॉक्टर विनय प्रसाद नीलम केशरी, लता कपूर, देवेश नवादिया, विक्रांत विशाल, त्रिभुवन प्रसाद, सरोज कुमार, ललन प्रसाद आदि अनेकों रोटरियंस अपना श्रमदान दे रहे थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *