पटना | दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित ‘अधिकारी क्लब‘ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए ‘‘66वां रेल सप्ताह‘‘ का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार एवं महिला कल्याण संगठन,दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । अवसर पर मंडल के डीआरएम ने कुल 532 रेलकर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है |

इस अवसर पर डीआरएम सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे में टीम भावना बहुत महत्वपुर्ण है,यदि टीम भावना के साथ-साथ अगर पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाय ,तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है । 16 अप्रैल 1853 को बाम्बे से थाणे के आरंभ हुई भारतीय रेल की एक छोटी सी यात्रा,आज 

रेल प्रबंधक ने कहा कि दानापुर मंडल को,मुख्यतः यात्री गाड़ियों के परिचालन के बारे में ही जाना जाता रहा है, लेकिन अब इस मंडल ने माल लदान की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए, नया कृतिमान स्थापित किया है। ये उपलब्धि आप सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है।

वहीं मंडल में झाझा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक गाड़ियों के परिचालन गाति को बढ़ा कर 130 कर दिया गया है ,जिससे कि गाड़ियां की समयबद्धता बनी हुई है और सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चल रही है।

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि 66 वाँ रेल सप्ताह के मौके पर मुख्यालय स्तर पर दानापुर रेल मंडल को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु महाप्रबंधक द्वारा कुल 15 शील्ड एवं ट्राफियाँ प्राप्त हुई हैं। इस में सर्वश्रेष्ठ कोचिंग डिपो शील्ड, सी एंड डब्ल्यू दक्षता शील्ड, सिग्नल दक्षता शील्ड, सर्वश्रेष्ठ टीआरडी शील्ड,गैर किराया राजस्व शील्ड,वाणिज्यिक दक्षता शील्ड ,लेखा दक्षता शील्ड,कॉलोनी केयर शील्ड,

फ्रेट लोडिंग दक्षता शील्ड,समय की पाबंदी दक्षता शील्ड,बड़े स्टेशन (पटना जं.) के लिए स्वच्छता अभियान शील्ड,बेस्ट डिव. फॉर एनवायरनमेंटल शील्ड,स्काउट एंड गाइड्स शील्ड, खेल दक्षता शील्ड और जीएम का ओवरऑल दक्षता शील्ड शामिल है।

इस अवसर पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक, बी बी गुप्ता एवं महेश कुमार राय सहित सभी शाखा अधिकारी एवं ई.सी.आर .के .यू.के महासचिव एस.एन.पी.श्रीवास्तव,ओबीसी एसोसिएशन के दानापुर के मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *