नेशनल ब्यूरो
वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। उनकी कनपटी में गोली लग गईं जिससे उनका पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया और अस्पताल में चिकित्सा के बाद देर रात अस्पताल से छुट्टी भी दे द गई। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति को पडकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हमलावर की मौत की भी खबर चर्चा में है।
उल्लेखनीय डोनाल्ड ट्रंप को काफी लोकप्रियता इस चुनाव में भी मिल रही है । पिछले चुनाव में उन्हें वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन से पराजित होना पड़ा था।
सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को शैतान ठहराने वाले हों या भारत में नये पैदा हुए राजनीतिक संप्रदाय “डरो मत” के लोग हों, ये सभी जन समाज की उस विचारधारा के प्रतिनिधि हैं जो खुद को उदार-प्रगतिशील और न जाने क्या-क्या कहते जाने किंतु देश में इसकी आड़ में अपनी जगह विरोधी को सत्ता में देख कर उनके प्रति जहर भरने की हद तक नफ़रत की राजनीति करते हैं।
लोकतांत्रिक उपचारों से सशक्त हुए कुछ लोगों को लगने लगा है कि उनके पास इतनी ताकत आ गयी है कि अब दूसरों को रौंद सकते हैं! अफसोस होता है कि ऐसे हिंसा-लोलुप जन में ऐसे लोग भी हैं जिन्हें सक्षम बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किये गये हैं।