संजय श्रीवास्तव
आरा। आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसोर्ट के प्रांगण में मगध टीएमटी द्वारा डीलर सह रिटेलर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर कंपनी के md मिस्टर संजू और उनके सुपुत्र अंशुल भोजपुर के डिस्ट्रीब्यूटर संजय महासेठ रूपेश और कंपनी के वरीय पदाधिकारी नितेश मार्केटिंग ऑफिसर राकेश अरविंद एवं दया निधि भोजपुर जिले के कई रिटेलर भी मौजूद थे जिन्हें सम्मानित भी किया गया। संजय महासेठ ने बताया कि बहुत सारी जानकारियां मिली जो लाभप्रद थी।