vijay shankar

पटना, 17 जून । भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश ने प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह रामकृष्ण द्वारिका काॅलेज के प्रधानाचार्य जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को असामाजिक तत्वों द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी को गंभीरतापूर्वक लेते हुए राज्य सरकार से असामाजिक तत्वों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने व जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग किया है।

वाणिज्य प्रकोष्ठ के नेताओं महेश पंसारी, नितिन कुमार रिंकू, राजेश्वर प्रसाद राजेश, पवन जायसवाल, इंद्रभान सिंह, कृष्णा राजगढ़िया, संजीव कुमार पाल, मुरारी सिंह चंद्रवंशी, डॉ. सुनंदा केसरी, सौरभ भगत एवं इंद्रभान सिंह आदि ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि जिस तरह से असामाजिक तत्वों ने शिक्षा के मंदिर में घुसकर वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह रामकृष्ण द्वारिका काॅलेज के प्रधानाचार्य जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को जान से मारने से धमकी दिया है, उससे यही प्रतीत होता है कि सुशासन की सरकार में भी अपराधियों का मनोबल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ककड़बाग थाना में बीते 13 जून को ही इस बाबत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन स्थानीय पुलिस चार दिन बाद भी उक्त असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने में विफल साबित हुई है। नेताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता एवं उनके परिजन किसी अनहोनी को लेकर दहशतजदा हैं। वाणिज्य प्रकोष्ठ के नेताओं ने राज्य सरकार व डीजीपी से इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने व जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने की मांग किया है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए पूरी तरह से पुलिस प्रशासन जिम्मेवार होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *