बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर इस्पात कारखाने में एक बार फिर गैस लीकेज की वजह से दुर्घटना हुई है। इस्पात कारखाने से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार दोपहर के समय अचानक कारखाने में जहरीली गैस लीक होने लगी थी। इसकी वजह से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोगों की हालत गंभीर है। इन श्रमिकों को स्टील कारखाने के ही मेडिकल विभाग में आपातकालीन चिकित्सा के लिए ले जाया गया था जबकि इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है जबकि चार अन्य लोग गंभीर हैं। मृतकों की पहचान 27 साल के मिंटू यादव, इसी उम्र के संतोष चौहान और 48 साल के सज्जन चौहान के तौर पर हुई है। कारखाने में अभी काम बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि अरूप मजूमदार, नौशाद अली और सन्यासी बाउरी की हालत गंभीर है। कहां से गैस लीकेज हो रही थी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से घायलों का इलाज कराया जा रहा है।