70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बेल्लारी। बेल्लारी ( कर्नाटक ) में संपन्न हुए 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार पुरूष टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ) को चैंपियनशिप का ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड ” से पुरस्कृत किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में बिहार को 9वां स्थान प्राप्त हुआ।
चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड ” से पुरस्कृत होने वाले दीपक प्रकाश रंजन को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, मिथिलेश कुमार मंडल,संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,रंजन गुप्ता,अनामिका पासवान,राकेश रंजन,पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल,संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दीं है।

_————————————-

जेपी कॉलेज महिला व पुरुष दोनों वर्गो के फाइनल में
————————————————————-
जे.पी. कॉलेज नारायणपुर,नवगछिया में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन(पुरूष एवं महिला) टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो बिजेन्द्र कुमार,अध्यक्ष ( छात्र कल्याण ),तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार जायसवाल, सचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पहला मैच पुरुष वर्ग में बी एन कॉलेज और जे पी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें जे पी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। महिला वर्ग में जे पी कॉलेज और बी एन कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमे जे पी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। जी बी कॉलेज और एस एम कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें जी बी 2-0 से विजयी हुआ। कल फाइनल पुरूष वर्ग में जी बी कॉलेज, नवगछिया और पी जी एथलेटिक्स यूनियन के विजेता से जे पी कॉलेज, नारायणपुर के बीच होगा। महिला वर्ग में फाइनल जी बी कॉलेज, नवगछिया और जे पी कॉलेज के बीच होगा। कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ अक्षय अंजनी, आयोजन सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, ऑब्ज़र्वर डॉ दिव्य प्रियदर्शी, सेलेक्टर्स संजय कुमार यादव, बिपिन प्रसाद मंडल, सुबोध कुमार सुधांशु,राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,पूर्व जिला परिषद घंटु सिंह,विपिन मंडल,शिक्षक डॉ जलेश्वर सिंह, डॉ रितिका गौतम, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रधान सहायक डॉ राजीव कुमार, सुमन कुमार, सुनील कुमार अमित, अमोल, निकेता आदि के अलावा सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका में राजीव कुमार, राजा कुमार, गुलशन कुमार, रवि, राहुल कुमार, सोनाली,नंदिनी कुमारी, सपना कुमारी,शबनम कुमार,अन्नू कुमारी आदि थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *