नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
रांची : राज्यपाल रमेश बैस से आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट कर संस्था की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। राज्यपाल को शिष्टमंडल ने राज्य में वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, हज कमिटि नहीं गठित होने की भी बात कही। राज्यपाल महोदय ने वार्ता के क्रम में कहा कि राष्ट्र को युवाओं से अत्यंत अपेक्षाएं हैं। प्रसन्नता का विषय है कि आज की युवा पीढ़ी जागरूक हो रहे हैं। हमारे युवाओं को अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र के विकास के प्रति तत्पर रहना चाहिये। उन्होंने शिष्टमंडल से कहा कि अधिक-से-अधिक युवा शिक्षा प्राप्त करें, इस दिशा में संस्था कार्य करे।