पटना सिटी : जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से जन संघर्ष मोर्चा ने कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि सैदपुर पहाड़ी नाला के शनिचरा पुल से पूरब और गांधी से सेतु तक नाला से निकले शिल्ट को जेसीबी से उठाने के बाद नाला के दीवाल में और सड़क में कीचड़ सटा हुआ रह गया ,सड़क में सटा हुआ कीचड़ पर गाड़ी चलने के बाद कीचड़ धूल बनकर आंधी की तरह बताबरण में उड़ रहा है जिससे आसपास के नागरिकों को एवं सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने के कारण क्षेत्र का वायु प्रदूषण बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच गया है । विश्व वायु गुणवत्ता के रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषित शहरों में पटना का स्थान 27 वाॅ है। खासकर नगर निगम के लापरवाही के कारण पटना सिटी में वायु प्रदूषण की समस्या काफी गंभीर हो गई है।
मोर्चा के साथियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि 4 दिनों के बाद ईद का नवाज शनिचरा बाग में होना ,नवाजी इसी रास्ते शनिचरा बाग नवाज पढ़ने को जाते हैं और गांधी मैदान जाने वाले सारे टेंपो एवं हवा हवाई गाड़ी इसी होकर गुजरती है और हजारों यात्री इसी रास्ते होकर प्रतिदिन गुजरते है । उपरोक्त कारणों को ध्यान में रखते हुए धूल से होने वाले बाय प्रदूषण के गंभीरता को देखते हुए ,नाला से निकले सिल्ट जो सड़क और दीवार में सटा हुआ है नगर निगम अविलंब सटे हुए कीचड़ को संपूर्ण साफ सफाई कर एवं पानी का छिड़काव कर धूल से होने वाले वायु प्रदूषण से मुक्त करने का मांग की है , नहीं तो जन संघर्ष मोर्चा बाध्य होकर नगर विकास विभाग का पुतला दहन करेगा। शिष्टमंडल में वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलमान अख्तर ,दिलीप महतो ,चंद्रमणि कुमार मणि ,शकुंतला प्रजापति ,सम्राट अरुण मेहता, रंजीत मेहता ,छोटू राम इत्यादि उपस्थित थे ।