नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : भारत में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में आये उछाल से कोहराम मच गया है। केरल में एक दिन में कोरोना के कुल 46 हजार 164 नए केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन की तुलना में 22.7 फीसदी ज्यादा हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से केरल में सबसे ज्यादा केस मिला है । नए केसों में करीब 70 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं। एक्टिव केस एक बार फिर से एक प्रतिशत से पार हो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं। इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है। कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 तक पहुंच गया है।

कोरोना संक्रमण से जंग में केरल सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 215 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। इतना ही नहीं राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़कर 12 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
राहत की बात यह है कि प्रतिदिन का कोरोना संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *