Navrashtra media bureau
गाजियाबाद। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती मनाई गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने राजेंद्र बाबू को श्रद्धासुमन अर्पित अर्पित करते हुए उन्हें शालीनता और सादगी का प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाई। सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वभाव से बहुत दयालु और निश्चछल थे। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नन्दग्राम चित्रांश एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने कहा कि हम राजेंद्र बाबू के बताए रास्ते पर चलेंगे और उनके आदर्शों को आत्मसात करेंगे।
गिरधरपुर स्थित कन्हैयाकुंज में आयोजित जयंती कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने राजेंद्र बाबू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसकेएफआई के राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य राजन कुमार, सदस्य मनोज श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, शरद चंद्र श्रीवास्तव, डा. बृज किशोर, विनय कुलश्रेष्ठ, रितेश कुमार, सुरेश कुमार, रविशंकर, नवनीत कुमार, अंबरीश कुमार, श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास्तव, रीना कुलश्रेष्ठ, पूजा श्रीवास्तव, अलका, प्रीति आदि उपस्थित रहे। इन सभी ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।