नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन ने भी अहम योगदान दिया ।
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने तूफानी पारियां खेलीं. अय्यर ने 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 74 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. जबकि जडेजा ने 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 45 रन बनाए. जडेजा ने 7 चौके और एक छक्का लगाया ।
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा महज एक रन बनाकर आउट हुए. वहीं ओपनर ईशान किशन भी 16 रन ही बना सके. इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया. इसके बाद संजू आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. सैमसन की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे ।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनर खिलाड़ी पथुम निसंका ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. निसंका की इस पारी में 11 चौके शामिल रही. वहीं कप्तान शनका ने तूफानी पारी खेली. वे 19 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर गुणाथिलका ने अच्छा योगदान दिया. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका ।
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की. बुमराह ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं चहल ने 4 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया. इनके साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा और हर्षल पटेल को भी एक-एक विकेट मिला.