Subhash nigam
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने
पूर्व केंद्रीय मंत्री, लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं पद्मभूषण से विभूषित, सामाजिक न्याय के प्रति कटिबद्ध, गरीब,दलित,वंचित, पिछड़ों की एक सशक्त आवाज़ स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दिल्ली स्थित कार्यालय जाकर उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का मजबूत आवाज करार दिया..
इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को याद करते हुए कहा कि आदरणीय रामविलास पासवान जी ने बिहार की राजनीति को बदलने का काम किया। गरीब परिवार में जन्म लेकर जिस राजनीतिक बुलंदी तक वह पहुंचे और गरीब, दलित, वंचित पिछड़ों को जिस तरह ताकत देने का काम किया उसे बिहार के लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे…
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रामविलास पासवान जी को नरेंद्र मोदी सरकार में दो बार बतौर केंद्रीय मंत्री के कार्यों को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों और नीतियों में गहरा विश्वास और भरोसा रखते थे..
नित्यानंद राय ने स्व.पासवान जी को याद करते हुए आगे कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी हार ना मानने की साहस रामविलास पासवान जी में थी.. जिंदगी में कितने भी झंझाबत आए लेकिन हालात और परिस्थितियों से कभी समझौता नहीं किया और हमेशा गरीबों के साथ खड़े नजर आए..
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने स्व.रामविलास पासवान जी के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उनके परिवार से हमेशा हमारा गहरा ताल्लुक था और आज भी है।