Subhash nigam

नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी 250 वार्ड के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हुयी और शाम तक 53 फीसदी वोटिंग हुई । चुनाव में आम आदमी पार्टी , भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है । नए परिसीमन के कारण इस बार कुछ वोटरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कई जगहों पर वोटर लिस्ट में लोगों का नाम नहीं मिलने से उन्हें बिना वोट डाले ही वापस जाना पड़ा । भाजपा ने चुनाव आयोग को वोटरलिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई है । 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं मिला, जिसके कारण वे वोट नहीं डाल सके. इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए इसे बड़ी साजिश बताया है. बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि केजरीवाल सरकार ने बीजेपी समर्थकों का वोट काट दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया ।

मनोज तिवारी ने कहा कि ‘उनके पास कई सारे लोग आ गए जिन्होंने ये शिकायत की कि उनके नाम काट दिए गए हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘450 लोगों के नाम डिलीट कर दिए गए हैं. ये चिंतत करने वाली बात है कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया है. यह साजिश है. साजिश रचने वालों की जगह जेल में है. आप पार्टी जहां जहां बीजेपी के वोट हैं वहां वहां नाम कटवा रही है.’ बीजेपी सांसद ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करने की जानकारी दी, साथ ही आगे लीगल एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि ‘अगर 500-500 वोट कट जाएं, एक ही ब्लॉक में और वार्ड में तो 100-150 वोटों से जीत होती. ये ऐसी साजिश कर रहे हैं जो कि अक्षम्य अपराध है. उन्होंने कहा कि अभी तो हमने दिल्ली चुनाव आयुक्त से शिकायत की है. अभी हम लोग लीगल एक्शन भी लेंगे.’

 

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोट भी कट गया है. वोटर लिस्ट से नाम कटने पर अनिल चौधरी ने कहा कि, “मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिस बूथ पर हूं वहां मेरा नाम नहीं है. जब तक ऑफिसियल कुछ नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहां जा सकता है, मैं अपना नाम पता करने की कोशिश कर रहा हू्ं.” अनिल चौधरी ने इसके लिए बीजेपी और आप को जिम्मेदार ठहराया है । उन्होंने कहा कि ‘और लोगों की भी शिकायत आ रही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है.’ चौधरी ने आरोप लगाया कि ‘उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली में भी खासतौर से दलित और मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं और इसके लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही जिम्मेदार है.’ उन्होंने कहा कि ‘मैंने चुनाव आयोग में शिकायत की है, लेकिन कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि उनका नाम क्यों काटा गया?’

इस मुद्दे पर AAP नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी इसे बड़ी साजिश बताते हुए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. सिसोदिया ने कहा कि ‘पोलिंग बूथ के बाहर कई लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं होने की शिकायत की है. एक साजिश के तहत कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं.’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *