Subhash nigam/Jitendra bachchan

नई दिल्ली। दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले जी-20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को औपचारिक रूप से सौंप दी। ब्राजील आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को समूह की अध्यक्षता का कार्यभार संभालेगा। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हित के विषयों को आवाज देने के प्रयासों के लिए भारत को धन्यवाद दिया है।
10 सितंबर, 23 को पीएम मोदी ने कहा है कि भारत ने आधिकारिक रूप से अगले जी-20 की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंप दी है। साथ ही उन्होंने इस बात का भरोसा दिलात हुए कहा कि भारत आगामी जी-20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील को इस मामले में हरसंभव सहयोग करेगा। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रधानमंत्री मोदी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि भारत के नेतृत्व में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक साझा घोषणा पत्र जारी किया गया। इस घोषणा पत्र में खाद्य, ऊर्जा, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन सहित कई प्रमुख मुद्दों पर प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। भारत ने जी-20 की आगामी अध्यक्षता के लिए ब्राजील को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा देते हुए कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि वे समर्पण और दूरदर्शिता के साथ इसका नेतृत्व करेंगे और वैश्विक एकता और समृद्धि को भी आगे बढाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *