नई दिल्ली, 04 दिसंबर, 2020: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने नवंबर, 2020 के दौरान 7% की बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए 14.17 लाख टन कच्चे (क्रूड) स्टील उत्पादन किया है, जो नवंबर, 2019 के दौरान 13.28 लाख था। सेल के पाँच एकीकृत इस्पात संयंत्रों का कुल कच्चा (क्रूड) स्टील उत्पादन 14.02 लाख टन रहा, जो नवंबर, 2019 के दौरान 13.03 लाख टन रहा था।
इसके साथ ही कंपनी ने पिछले महीनों के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए नवंबर, 2020 के दौरान 13.9 लाख टन का विक्रय किया है। मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों के दौरान कोविड – 19 द्वारा पैदा हुई चुनौतियों के चलते बाज़ार मांग में काफी कमी आई थी और लॉकडाउन के कारण बहुत अधिक मात्रा में उत्पाद जमा हो गए थे, इसके बावजूद सेल ने अप्रैल-नवंबर 2020 की अवधि के दौरान महीने दर महीने के बेहतर विक्रय को जारी रखते हुए, समेकित रूप से विक्रय में 2.7% की वृद्धि सुनिश्चित की है।
सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने कंपनी के परफ़ार्मेंस पर कहा, “इस साल के नवंबर 2020 के दौरान सेल का प्रदर्शन बाज़ार दशाओं के बेहतर होने के साथ – साथ, कोविड से पहले के स्तर पर लाने की दिशा में सेल कार्मिकों द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों को दिखाता है। सेल ने बाजार की मौजूदा उछाल को अवसर के रूप में लेते हुए, घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में अपना विक्रय बढ़ाने की दिशा में कई पहल किए हैं, जिसने कंपनी के माल गोदाम में बढ़ते भार को कम करने के साथ – साथ बैलेंस शीट में कर्ज की इंट्री को काफी हद तक कम करने में मदद की है। कंपनी आने वाले समय में बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए आश्वस्त है।”