नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही है । लोग पेट्रोल-डीजल को छोड़ बिजली से चलने वाली कारों को ड्राइव करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अभी भी ग्राहकों के लिए चुनौती बनी हुई है. इसलिए भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सस्ते दामों पर अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का ऐलान किया है । TATA Tigor Electric कार ग्राहकों की पसंद बनेगी ऐसा दावा किया जा रहा है । टाटा टिगोर ईवी 10-12 लाख रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है ।

टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आगामी 31 अगस्त को भारत में टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक लॉन्च होने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले ही इस कार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. क्योंकि ये टाटा की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है । कार डीलरशिप तक पहुंचने लगी है और कुछ फीचर्स डिटेल भी सामने आ गई है, जिनमें पता चला है कि न्यू टाटा टिगॉर ईवी सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है ।

बीते दिनों टाटा मोटर्स ने न्यू टिगॉर का एक टीजर वीडियो भी लॉन्च किया, जिसमें कार के लुक और फीचर्स के बारे में पता चला था । वीडियो के मुताबिक, टाटा टिगोर ईवी में भी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Ziptron EV टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. जिपट्रॉन पावर्ड इलेक्ट्रिक वीइकल के बारे में टाटा मोटर्स का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 250 किलोमीटर की होती है. अब नई पावरट्रेन में बैटरी रेंज और बेहतर होने की उम्मीद है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *