सुभाष निगम
नई दिल्ली: वेजेंडला श्रीनिवासा चक्रवर्ती ने `24 दिसंबर, 2021 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (वाणिज्यिक) का कार्यभार ग्रहण किया है। नागपुर विश्वविद्यालय के लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से रासायनिक इंजीनियर की उपाधि ग्रहण करने वाले श्री चक्रवर्ती वर्ष 1987 में सेल में शामिल हुए और कंपनी के केंद्रीय विपणन संगठन से अपने कैरियर की शुरुआत की।
श्री चक्रवर्ती ने सेल ज्वाइन करने के बाद वाणिज्यिक और विपणन से जुड़े विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने कंपनी के निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, सेल के कार्यपालक निदेशक (विपणन) की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई है। श्री चक्रवर्ती अपने प्रभावी वाणिज्यिक और विपणन कौशल के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने सेल के विपणन गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने और विस्तारित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
श्री चक्रवर्ती ने विपणन के लिए कंपनी के वार्षिक बिजनेस प्लान को निरूपित करने के साथ ही अन्य बहुत से महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया और कंपनी के उत्पादन योजना में योगदान दिया, जो कंपनी की दीर्घकालीन मार्केटिंग रणनीति बनाने में सहायक साबित हुई। उन्होंने अपने कार्यकाल और विभिन्न मार्केटिंग वर्टिकल में रहने के दौरान कई नई पहलें की हैं। इन सभी पहलों से सेल को कंपनी के कस्टमर बेस का बढ़ाने और मार्केट में गहरी पैठ बनाने में मदद मिली है, विशेष रूप से कंपनी के आधुनिकीकरण और विस्तार के दौरान। कार्यकारी निदेशक के रूप में, उन्होंने विभिन्न उत्पादों और मूल्य रणनीति के निर्माण और कार्यान्वयन में योगदान दिया है।